अमित द्विवेदी,
आगामी दो जुलाई से श्री अमरनाथ यात्रा की शुरुआत होगी। चंद दिन ही बच्चे हैं इस यात्रा की शुरुआत के और पिछले चौबीस घंटे के भीतर हुई दो घटनाओं के बाद यह बात उठने लगी है कि कहीं यह आगामी यात्रा में व्यवधान डालने के लिए व्यूह तो नहीं रचा जा रहा है। मंगलवार रात हुई आप शम्भू मंदिर में विवाद और जम्मू में आतंकवादी हमलों के बाद माहौल लगातार बिगड़ता जा रहा है।
सोमवार को जम्मू-श्रीनगर मार्ग पर आतंकवादी हमला हुआ उसके एक दिन बाद ही आप शम्भू मंदिर में हंगामा। जब तक प्रशासन इस मामले को सुलझाता तब तक इलाके भर में माहौल एकदम गर्म हो चुका था। इलाके के कुछ जानकार बताते हैं कि सन् 2008 में भी कुछ इसी तरह का विवाद हुआ था, जिसकी वजह से दो माह तक पूरा जम्मू का इलाका बंद था, जिसकी वजह से जनजीवन एकदम अस्त व्यस्त रहा।
हालाँकि आप शम्भू मंदिर के हंगामे के बाद स्थानीय प्रशासन मसले को हल करने में लगा हुआ है, पुलिस-पब्लिक में हुई झड़प के बाद स्थिति भयावह न हो इसलिए मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई है।
कल रात विरोध कर रही भीड़ हिंसक हो गई, जिसके बाद कई गाड़ियों को भीड़ ने आग के हवाले कर दिया। उग्र भीड़ ने थाने का घेराव किया और पुलिस-पब्लिक में मुठभेड़ भी हुई। जिलाधिकारी सिमरनदीप सिंह ने बताया कि भीड़ को नियत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ेंगे और लाठीचार्ज भी किया गया।