कैराना की ज़मीनी हकीकत जानने पहुँची BJP की 8 सदस्यीय टीम

शिखा पांडेय,

आज कैराना से हिंदुओं के कथित पलायन की जमीनी हकीकत का जायज़ा लेने भाजपा की 8 सदस्यीय टीम कैराना पहुँची। यह जांच दल पार्टी के नेता सुरेश खन्ना के नेतृत्व में कैराना पहुंचा है। जांच दल में खन्ना के अलावा डा. राधामोहन दास अग्रवाल, सांसद बागपत डा. सतपाल सिंह, सांसद सहारनपुर राघव लखन पाल शर्मा, सांसद बुलन्दशहर डा. भोला सिंह, सांसद अलीगढ सतीश गौतम, सांसद आंवला धर्मेन्द्र कश्यप, यूपी के पूर्व डीजीपी बृजलाल हैं।

केंद्रीय आयुष एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीपद नायक ने मंगलवार को कहा कि कैराना में बहुसंख्यक समुदाय के कथित पलायन के मामले पर खुद प्रधानमंत्री नजर रख रहे हैं। श्रीपद नायक मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर बहराइच में थे। लोक निर्माण विभाग के अतिथि भवन में पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कैराना प्रकरण को काफी चिंताजनक बताया था और कहा था कि जल्द ही एक केंद्रीय दल जाँच के लिए कैराना जाएगा। उन्होंने कहा कि कैराना और मथुरा के जवाहरबाग की घटनाएं इस बात की सूचक है कि यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।

श्रीपद नायक ने मथुरा के जवाहरबाग काण्ड में मारे गये पुलिसकर्मियों के परिजनों को प्रदेश सरकार की ओर से आर्थिक सहायता को दिखावा बताया और कहा कि पैसे देने से किसी की जान की क्षतिपूर्ति नहीं हो सकती है।

अमेरिका ने भारत के साथ काम करने की जताई इच्छा-

अपने विभाग की तरक्की और प्रयासों के विषय में बताते हुए नायक ने कहा कि विश्व की महाशक्ति अमेरिका ने भी भारतीय प्राचीन चिकित्सा पद्वति आयुष की महत्ता को समझा व स्वीकार किया है। अमेरिका ने आयुष पर भारत के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई है।

मंत्री ने बताया कि आयुष चिकित्सा का बजट इस बार 32 से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक राज्य में एम्स की तरह एक आयुष चिकित्सा केंद्र बनाए जाने की योजना है। यहां आयुर्वेदिक नेचुरोपैथी व योग की व्यवस्था होगी। इसकी शुरुआत दिल्ली में हो चुकी है। दिल्ली के सरिता विहार में आयुष चिकित्सालय का निर्माण हो रहा है। तीन माह के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.