एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
तेलगु देशम पार्टी सांसदों के शोर-शराबे करने के चलते लोकसभा को मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने हंगामे के चलते अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस स्वीकारने से मना कर दिया।
इस अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में जहां कई विपक्षी पार्टियां लामबंद होती दिख रही हैं। वहीं संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा, हम पूरी तरह आश्वस्त हैं। सदन में हमारे पास बहुमत है और हम अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने को तैयार हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि संसद सत्र शुरू होने के साथ ही हंगामा शुरू हो गया था। जब तक हंगामा शांत नहीं होता तब तक चर्चा कैसे हो सकती है। इसलिए लोकसभा को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
वहीं दूसरी ओर आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग सहित विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक आज को शुरू होने के कुछ ही देर बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में अब तक उच्च सदन में एक भी दिन प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं हो पाए हैं और न ही कोई कामकाज हो पाया है।
सिर्फ 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर करीब एक घंटे तक महिलाओं के मुद्दों पर चर्चा हुई थी।