खर्च के बोझ से और दब जाएगा आम आदमी, सेवा कर में हुई वृद्धि आज से लागू

प्रमुख संवाददाता,

आज से आपकी जेब पर खर्च का बोझ और बढ़ जाएगा क्योंकि आज से सर्विस टैक्स में इजाफे के चलते कई चीजें महंगी हो जाएँगी परंतु कई राहत देनेवाले नियम भी आज से लागू हो रहे हैं।

एक ओर आज, 1 जून से सभी सेवाओं पर आधा फीसदी कृषि कल्याण सेस लागू हो रहा है। इससे सर्विस टैक्स 14.5 प्रतिशत से बढ़कर 15 फीसदी हो जायेगा। रेस्तरां में भोजन, मोबाइल, रेल-हवाई टिकट आदि महंगे हो जाएंगे। इसके अतिरिक्त वित्त मंत्रालय बजट में घोषित गूगल टैक्स के नाम से मशहूर इक्वलाइजेशन लेवी भी आज से लागू करने जा रहा है।

दूसरी ओर सरकार ने कुछ राहत भी दी है। 50 हजार तक की पीएफ निकासी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। साथ ही डेबिट/क्रेडिट कार्ड से टिकट बुकिंग पर 30 रुपये का सर्विस चार्ज अब नहीं लगेगा। खुशखबरी यह भी है कि सरकार ने दो लाख रुपये तक के आभूषणों की खरीद पर एक फीसदी टैक्स लगाने के फैसले को भी वापस ले लिया है।

घूमना और खाना भी मंहगा-

सर्विस टैक्स 15 फीसदी हो जाने से मोबाइल पर बातचीत, रेस्तरां में खाना, हवाई यात्रा से लेकर घर की बिजली भी महंगी हो जाएगी। एक जून व उसके बाद एसी क्लास का टिकट लेने वालों को भी कृषि सेस देना होगा। अर्थात पहले जहां कुल किराए पर टैक्स 4.35 फीसदी लगता था, वहीं एक जून से यह 4.50 फीसदी होगा।

वित्त मंत्रालय ने इस बार बजट में घोषित गूगल टैक्स के नाम से मशहूर इक्वलाइजेशन लेवी आज से लागू करने का आदेश दिया है। अब से देश के कारोबारियों की ओर से विदेशी ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइडरों, मसलन गूगल, याहू, ट्विटर, फेसबुक आदि को दिए ऑनलाइन ऐड के लिए भुगतान की गयी राशि पर छह प्रतिशत लेवी वसूली जाएगी बशर्ते भुगतान की राशि पूरे वित्त वर्ष में एक लाख रुपए को पार कर जाए। भारत दुनिया का पहला देश है, जो इक्वलाइजेशन लेवी लागू कर इस ऑप्शन का इस्तेमाल करेगा।

इसके साथ ही आयकर विभाग एक जुलाई 2012 से 2.0 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सर्राफा की और पांच लाख रुपये से अधिक के आभूषणों की खरीद पर एक प्रतिशत टीसीएस लगा रहा है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2016-17 के बजट में दो लाख रुपए से अधिक मूल्य की वस्तुओं तथा सेवाओं की खरीद पर एक प्रतिशत टीसीएस लगाने का प्रस्ताव किया था। इसी के कारण देश भर के ज्वेलरी विक्रेताओं ने 45 दिनों की हड़ताल की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.