‘टॉक टू एके’ हुआ लॉन्च, अब केजरीवाल वेबसाइट से हल करेंगे सबकी परेशानी

शिखा पाण्डेय,

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अब आम आदमी के सवालों व समस्याओं का 17 जुलाई से ‘टॉक टू AK’ नामक कार्यक्रम से समाधान करेंगे। इसके लिए एक वेबसाइट www.talktoak.com भी लॉन्च कर दी गई है और इस वेबसाइट को सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफार्म, जैसे फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर से जोड़ा जाएगा, जिससे अलग-अलग प्लेटफार्म से लोग केजरीवाल से सीधे सवाल कर सकें।

दिल्ली सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का जवाब केजरीवाल इस ‘जनता के मन की बात’ कार्यक्रम करके देंगे। साथ ही दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी के खिलाफ जो माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है, उसका जवाब केजरीवाल इस तरह आम जनता के सवालों के जवाब देकर करेंगे। यह प्रोग्राम हर महीने एक घंटे के लिए होगा।

असल में 17 महीने के कार्यकाल में आम आदमी पार्टी के 8 विधायक अलग-अलग मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। सरकार के मंत्री ही नहीं, अब केजरीवाल के प्रधान सचिव, जैसे अफसर भी गिरफ्तार होने लगे हैं। आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार इसको केंद सरकार की साज़िश बता रही है।

आप सरकार के विषय में कई अनसुलझे सवाल हैं, जैसे, आप सरकार करप्शन जैसे मामले में किसी अफसर का बचाव क्यों कर रही है। जबकि यह करप्शन का मामला केजरीवाल सरकार नहीं बल्कि पिछली शीला दीक्षित सरकार का है। साथ ही 400 करोड़ रुपये के टैंकर घोटाले में भी केजरीवाल सरकार पर 11 महीने तक फाइल दबाने का आरोप है। ऐसे में जनता में पार्टी और सरकार के प्रति नकारात्मक सन्देश न जाए इसलिये केजरीवाल सीधे आम लोगों से बात करने का कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.