ब्यूरो,
वैश्विक स्तर पर निरंतर अपनी पहचान मज़बूत बना रहे भारत ने सफलता की ओर एक और बड़ा कदम बढ़ाया है। स्पेन से आई टैल्गो ट्रेन आज बरेली से मुरादाबाद के लिए ट्रायल रन के लिए दौड़ाई गई। टैल्गो कंपनी के रेल कोच का इज्जतनगर-भोजीपुरा स्टेशन के बीच सफल सेंसर ट्रायल पूरा कर लिया गया है। इसके कुल तीन ट्रायल होंगे और अगर सफलता मिली तो स्पेन की ये ट्रेन भारतीय रेल का हिस्सा बन जाएगी।
स्पेन के रेल अधिकारियों ने बताया कि टैल्गो कंपनी की सुपर लग्जरी ट्रेन के कोच का ट्रायल भारतीय पटरी पर हुआ। अधिकारियों ने बताया कि स्पेन के कोच भारतीय इंजन द्वारा खींचे गए। अधिकारियों के मुताबिक टैल्गो कोच में कई सेंसर लगे हैं। इन सेन्सर्स में कोई कमी तो नहीं, यह देखने के लिए ही रेलवे बोर्ड के मैकेनिकल इंजीनियर हेमंत कुमार ने सेंसर ट्रायल के लिए निर्देश दिए थे।
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के जन संपर्क अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि स्पेन की टैल्गो कंपनी के कोच का सेंसर ट्रायल सफल हुआ। बुधवार को रेलवे बोर्ड की तीन सदस्यीय टीम सुबह ही वर्कशॉप आ गई थी। बरेली के रेलवे वर्कशॉप में स्पेन से आई टीम ने 10 दिनों की मशक्कत के बाद इसे तैयार किया है। बताया जा रहा है कि अपनी फुल स्पीड में टेल्गो ट्रेन 280 किलोमीटर की रफ्तार से पटरियों पर दौड़ सकती है। लेकिन सवाल है कि इतनी रफ्तार को संभाल पाने में मौजूदा पटरियां कामयाब हो सकेंगी।
सिंह ने बताया कि इस ट्रायल के बाद कल सुपर लग्जरी कोच का सेमी हाई स्पीड ट्रायल किया जाएगा। यह सेमी हाई स्पीड ट्रायल बरेली-मुरादाबाद के बीच 12 जून तक चलेगा। बरेली-मुरादाबाद के बीच ट्रायल में टैल्गो कोच की रफ्तार 115 किमी प्रति घंटा होगी। इसके बाद मथुरा-पलवल ट्रैक पर 180 किमी और दिल्ली मुंबई के बीच 200 से 220 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से सेमी हाई स्पीड ट्रायल किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि टीम को प्रोजेक्टर पर टैल्गो कंपनी की सुपर लग्जरी ट्रेन की जानकारी दी गयी। लगभग 40 मिनट स्पेन की टीम ने सुपर लग्जरी कोच के एक-एक उपकरण के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद रेलवे वर्कशॉप की पिट लाइन पर खड़ी सुपर लग्जरी ट्रेन का निरीक्षण किया गया।
टैल्गो ट्रेन देश की पटरियों के लिए सबसे आधुनिक और नई ट्रेन मानी जा रही है, हालांकि स्पेन की पटरियों पर इसे दौड़ते हुए तीस साल बीत चुके हैं। इसकी पहली झलक पाने के लिए बरेली में भीड़ भी खूब उमड़ी जा रही है। टैल्गो रफ्तार में भी देश की तमाम ट्रेनों को मात देगी तो सेफ्टी के लिहाज से भी इस ट्रेन में अनेक खासियतें भरी पड़ी हैं.