ब्यूरो,
संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने पाकिस्तान की आज धज्जियाँ उड़ा दीं। दरअसल यूएन जनरल असेम्बली में पाकिस्तान की प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने पर अपना पाकिस्तानी आतंक प्रेम उड़ेला था, इसे भारत में एक्स्ट्रा जुडिशियल किलिंग करार दिया था। आज जब सैयद अकबरुद्दीन ने बोलना शुरू किया तो, पाकिस्तान को जमकर लताड़ा और उसकी हक़ीक़त से दुनिया को रूबरू करवाया।
सैयद अकबरुद्दीन ने कहा,”पाकिस्तान आतंकवादियों का गुणगान कर रहा है। पाकिस्तान ने आतंकवाद को स्टेट पॉलिसी बना ली है और लोगों को गुमराह कर रहा है। पाकिस्तान आतंकियों का ‘गुणगान’ करता है और दूसरों के भूभाग के लालच में आतंकवाद का इस्तेमाल सरकारी नीति के तौर पर करता है।
अकबरूद्दीन ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों का गुणगान करता है और इसे इसके ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ की वजह से ही अब तक संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार संगठन में सदस्यता नहीं मिल सकी है। साथ ही यूएन के इस मंच का पाकिस्तान ने आतंकवाद समर्थन करके दुरूपयोग किया है।