अब्दुल फ़हद,
बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) के पूर्व विधायक ललन राम पर दोहरी गाज गिरी है। ललन के शराब पी रहे वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने बुधवार रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जद (यू) ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया। ललन राम जद (यू) में संगठन सचिव थे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने गुरुवार को बताया कि पूर्व विधायक को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।
इससे पहले ही औरंगाबाद जिले में कुटुंबा के पूर्व जद (यू) विधायक ललन को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन पर नए उत्पाद एवं मद्य निषेध कानून के उल्लंघन का आरोप है, जिसे लेकर कुटुंबा थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा चुकी है। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव के.के. पाठक ने बुधवार को औरंगाबाद के डीएम को उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश दिया था।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को पूर्व विधायक का खुलेआम शराब पीते हुए वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था। वीडियो में पूर्व विधायक ललन राम न केवल बियर पीते दिख रहे, बल्कि बातचीत के दौरान वह नीतीश कुमार की शराबबंदी के फैसले को भी फिजूल बताते दिखे। वहीं, पूर्व विधायक ने इस वीडियो को खुद को बदनाम करने की साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा है कि यह वीडियो पुराना हो सकता है, जिससे छेडड़ाड़ कर चलाया जा रहा है।