सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म ‘पद्मावत’ पर देश भर में विवाद हो रहा है। कुछ लोग फिल्म की वजह से राजपूत समुदाय का अपमान होने का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन और हिंसा पर उतारू हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी फिल्म के डायरेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आरोप लगाया है कि फिल्म में सती और जौहर प्रथा का महिमामंडन किया गया है।
स्वरा ने अपनी बात एक लेटर के जरिए रखी है, जिसे अंग्रेजी वेबसाइट द वायर ने प्रकाशित किया है। स्वरा अनारकली ऑफ आरा, तनु वेड्स मनु, प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। ओपन लेटर की शुरुआत में तो स्वरा भास्कर भंसाली की जमकर तारीफ कर रही हैं। फिर स्वरा ने एक वीडियो भी डाला, जिसमें वह भंसाली का समर्थन करती दिख रही हैं। फिल्म के आखिर में रानी पद्मावती द्वारा इज्जत की रक्षा के लिए खुद को जला देने के दृश्य पर स्वरा लिखती हैं कि सर महिलाओं को रेप का शिकार होने के अलावा जिंदा रहने का भी हक है।
स्वरा ने लिखा है कि पुरुष का मतलब आप जो भी समझते हो-पति, रक्षक, मालिक, महिलाओं की सेक्शुअलिटी तय करने वाले, उनकी मौत के बावजूद महिलाओं को जीवित रहने का हक है। स्वरा आगे लिखती हैं कि वजाइना के बाहर भी एक जिंदगी है। बलात्कार के बाद भी एक जिंदगी है। स्वरा का आरोप है कि भंसाली की फिल्म ऑनर किलिंग, जौहर, सती जैसी कुप्रथाओं को महिमांडित करती है। स्वरा यह भी मानती हैं कि यह फिल्म ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित है और सती और जौहर आदि कुप्रथाएं हमारे समाज का ही हिस्सा रही हैं।