एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
तेलंगाना के नगर कुर्नूल जिले में ईसाई समुदाय के लोग कोल्लारपुर मंडल के सिंगावत्नम गांव में बाइबिल वितरित करने जा रहे थे। ऐसे में कुछ उपद्रवियों ने बाइबिल की प्रतियां जला दी। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने इन उपद्रवियों की तलाश शुरू कर दी है।
बता दें कि इंटेग्रीटेड क्रिश्चियन काउंसिल के राष्ट्रीय निदेशक जॉन बेनी लिंगम ने बताया कि यह घटना 24 जनवरी की है। उन्होंने आगे कहा कि क्रिश्चियन समुदाय के 15 से 20 लोग गांव में बाइबिल की प्रतियां बाटने जा रहे थे। जॉन ने इस घटना का आरोप आरएसएस के स्थानीय कार्यकर्ताओं पर लगाया है।
जॉन ने आगे कहा कि हमारे लोग जब बाइबिल बाटने जा रहे थे इस दौरानर आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने हमारे लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। गाड़ी से बाइबिल का बॉक्स बाहर निकालकर जला दिया। इस घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस में दर्ज करा दी गई है। साथ ही इस घटना की शिकायत गृह मंत्रालय तक दर्ज कराने की योजना बनाई जा रही है।
इस घटना के बाद कोल्लारपुर के स्थानीय सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस को इस घटना की जानकारी 27 जनवरी को मिली थी। उपद्रवियों की पहचान अब तक हो नहीं पाई है। हालांकि उन्होंने उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। इस मामले में सभी उपद्रवियों के खिलाफ धार्मिक भवनाओं को भड़काने का मुकदमा दर्ज किया गया है।