अमित द्विवेदी,
बसपा के पूर्व महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए। बसपा छोड़ने के बाद से ही कयास लगाया जा रहा था कि मौर्य बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। बसपा छोड़ने के बाद जब शाह दिल्ली में अमित शाह से मिले थे, उसके बाद ही यह काफी हद तक स्पष्ट हो चुका था कि हाथी से उतरने के बाद स्वामी प्रसाद कमल का दामन थाम लेंगे।
बसपा छोड़ने के बाद से ही स्वामी प्रसाद बीजेपी के नेताओं के संपर्क में थे। मौर्य के बीजेपी में शामिल होने के बाद उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि स्वामी जी के आने से हमें खुशी है और हम उनका स्वागत करते हैं।
केशव ने कहा कि बीजेपी 265+ का संकल्प कर के चुनाव लड़ेगी। स्वामी जी के आने के बाद हमारी ताकत बढ़ी है। पार्टी 2017 में गुंडाराज हटा के एक सुशासन लाएंगे।
गौरतलब है कि मौर्य ने मायावती पर चुनावी टिकट बेचने का आरोप लगाया था और बसपा से हमेशा के लिए दूरी बना ली। उन्होंने मायावती पर दलितों के साथ धोखाधड़ी का भी आरोप लगाया था। साथ ही मायावती पर ये आरोप भी लगाया था कि वे पैसे लेकर टिकट बांटती है।