पीयूष चिलवाल | Navpravah.com
चंडीगढ़ के हाइप्रोफाइल छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने आरोपी विकास बराला और उसके दोस्त को समन जारी कर पुछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वो पुछताछ के लिए नहीं पहुंचे और समन लेने से इनकार कर दिया जिसके बाद पुलिस ने उसके सेक्टर-7 स्थित घर पर समन चिपका दिया। उधर, विकास बराला के पिता सुभाष बराला ने पुलिस को पत्र लिखकर आरोपियों की हाजिरी के लिए कुछ वक्त मांगा है।
मेडिकल रिपोर्ट्स से भी यह स्पष्ट हो चुका है कि विकास बराला वारदात के समय नशे में धुत था। भले ही जांच के लिए उसने अपने यूरिन और ब्लड सैंपल देने से इंकार कर दिया था लेकिन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने विकास के मुंह की बदबू और अन्य ऑब्जर्वेशन के आधार दोनों आरोपी शराब के नशे में धुत होने की रिपोट तैयार कर दी है। वहीं आईजी चंडीगढ़ का कहना है कि आरोपियों का सैंपल देने से इंकार करना उनके खिलाफ जा सकता है।
शुरूआती जांच में चंडीगढ़ पुलिस न कहा था कि 9 जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरों में से 5 सीसीटीवी खराब थे और बाकी 4 में भी कुछ खास रिकॉर्ड नहीं हुआ फ़िलहाल इनमें से पांच जगहों से पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिल गया और सीसीटीवी फुटेज में एक कार का पीछा करती हुई एसयूवी दिख रही है। चंडीगढ़ के एसएसपी इश सिंघल ने कहा कि वे सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर रहे हैं।
मंगलवार को विकास बराला के पिता और राज्य के बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा था कि वर्णिका उनकी बेटी जैसी हैं और वर्णिका को न्याय मिलना चाहिए। वह अपने बेटे को बचाने के लिए किसी तरह का दबाव नहीं बना रहे हैं। कानून को अपना काम करना चाहिए।
वहीं कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने बराला पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे जांच को प्रभावित कर रहे हैं।