पीयूष चिलवाल । Navpravah.com
कोलकाता के मालदा के गजोल क्षेत्र की खाप पंचायत ने सात माह की गर्भवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का तुगलकी फ़रमान सुनाया है।
हाल के दिनों में एक महिला बस में सफर कर रही थी जिस दौरान बगल वाली सीट में बैठे गांव के किसी परिचित युवक के साथ उसने बातचीत करना शुरू कर दिया। गांव के कुछ युवकों ने उसे बात करते हुए देख लिए और तथाकथित समाज के ठेकेदारों को सुचित कर दिया।
गांव की खाप पंचायत ने सालिसी सभा बुलाई और गर्भवती महिला की गुस्ताखी की एवज में डेढ़ लाख रूपये का जुर्माना ठोक दिया। जुर्माना ने दे पाने पर पंचायत ने परिवार के सामने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का फ़रमान सुना दिया।
हालांकि महिला गर्भवती होने के कारण दुष्कर्म से बच गयी लेकिन ब्लेड से उसके बाल काटकर गांव में घुमाया गया।
महिला ने पुलिस में शिकायत की है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। महिला का पति राज्य के बाहर किसी शहर में मजदूरी करता है और महिला अपनी तीन बेटियों के साथ ससुराल में रहती है।