स्वामी ने दिया मोदी को जवाब, कहा- मैं नहीं, प्रचार मेरे पीछे भागता है

शिखा पाण्डेय,

भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘प्रचार’ वाली टिप्पणी के बाद आज उसका जवाब दिया है और साथ ही उन्हें ज़बरदस्ती प्रचार में लाने के लिए मीडिया को फटकार भी लगाई है।

भाजपा के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आज कहा कि वह प्रचार के पीछे नहीं भागते, बल्कि प्रचार उनके पीछे बेतहाशा भागता है। इस संदर्भ में उन्होंने अपने दरवाजे के बाहर खड़े बहुत से मीडियाकर्मियों का हवाला दिया।

उन्होंने उकसाने के लिए जान बूझकर झूठी खबरें छापने के लिए मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट किया, “नई समस्या! जब प्रचार लगातार एक राजनीतिज्ञ के पीछे भागता है। 30 ओवी आपके घर के बाहर हैं। चैनलों और पैपराजी के 200 मिस काल्स।”

हर हाल में रहूँगा मोदी के साथ-

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “प्रेस्टीट्यूट्स हर रोज जानबूझकर झूठी कहानियां बनाते हैं और यह उम्मीद करते हैं कि मैं उनके उकसावे में आकर जवाब दूंगा। हां, उन्हें ऐसी उम्मीद है।” स्वामी ने मोदी द्वारा फटकार के बावजूद कहा, “मैंने पहले भी कहा है और फिर कहता हूं। चाहे कितनी भी आफतें टूटें मैं मोदी के साथ हूं। मैं उनके हौसले की दाद देता हूं। कोई विदेशी ताकत उनको झुका नहीं सकती।”

दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वामी की कुछ टिप्पणियों को खारिज करते हुए इसे प्रचार पाने का हथकंडा बताया था। स्वामी आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन पर कई बड़े आरोप लगाकर शब्दों के बाण चलाते रहे और इसी झोंक में उन्होंने वित्त मंत्री अरुण जेटली को भी अपने निशाने पर ले लिया, जिसके बाद मोदी ने टाइम्स नाउ को दिए गए इंटरव्यू में उनके बयानों पर अपनी अप्रसन्नता जताई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.