प्रमुख संवाददाता,
पुराने हैदराबाद के कई इलाकों में आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छापा मारा। एजेंसी ने इस छापेमारी में ISIS के 11 आतंकवादियों को हिरासत में लिया। जानकारी के मुताबिक़ ये आतंकी शहर को तबाह करने की योजना बना रहे थे। इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुआ साथ ही 15 लाख रूपए कैश भी मिला।
वरिष्ठ खुफिया विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पुराने शहर के कई इलाकों में छापा मारा गया है, साथ ही उन जगहों की तलाशी ली जा रही है, जहाँ ये आतंकी दुर्घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। फिलहाल इन्हें हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
हालांकि हैदराबाद पुलिस के खुफिया विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक़ लगभग पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और गोला बारूद बरामद किया गया है। सूत्रों ने स्पष्ट किया कि, हमें यह पूरी तरह से नहीं पता है कि ये लोग (संदिग्ध) कौन हैं और ये किस समूह से जुड़े हैं। जांच एजेंसी इस सम्बन्ध में पड़ताल कर रही है।