‘अकाउंट हैक’ मामले में स्वामी ने ली चुटकी,कहा,” राहुल ने कई लोगों की नाक में दम कर रखा है।”

शिखा पाण्डेय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए जितने ‘अच्छे दिन’ लेने की कोशिशें कर रहे हैं, कांग्रेस के लिए उतने ही ‘बुरे दिन’ आते जा रहे हैं। इन्हीं बुरे दिनों के तहत पहले तो पार्टी को महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के लोकल बॉडी चुनाव में शिकस्त मिली, उसके बाद इसी हफ्ते में दो बार पार्टी का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया। बुधवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद गुरुवार शाम को पार्टी का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया! उधर कांग्रेस खेमे में इस मामले को लेकर हड़कंप मच हुआ है, और इधर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी अपने निराले अंदाज में इस विषय पर राहुल की टांग खींचते नज़र आए।

सुब्रमण्यन स्वामी ने दावा किया कि राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट किसी बाहरी ने नहीं हैक किया है, बल्कि ये किसी ‘अंदर वाले’ का ही काम है। उनका दावा है कि किसी बाहरी व्यक्ति का नहीं है, बल्कि उनके किसी ऐसे जानकार शख्स ने ट्विटर अकाउंट खोला है जिसको उनका पासवर्ड पता है।

एएनआई से बातचीत के दौरान स्वामी ने कहा, “यह उन असंतुष्ट लोगों ने किया है जिनके साथ राहुल ने बुरा बर्ताव किया। किसी बाहरी ने नहीं बल्कि कोड जानने वाले लोगों ने ही इसे हैक किया है।” स्वामी ने आगे आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने अपने दफ्तर में बहुतों को परेशान किया है, कइयों की नाक में डैम कर रखा है, और ये उन्हीं में से किसी का काम है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंटं हैक कर हैकर्स ने गाली-गलौज वाले ट्वीट भी किए। राहुल के ट्विटर हैंडल का नाम तक बदल डाला। इसके बाद अगले ही दिन कांग्रेस का ट्विटर हैंडल हैक हो गया। कांग्रेस ने ईमेल के भी हैक होने की आशंका जताते हुए इस मामले में सरकार से मदद मांगी है।

पार्टी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रणदीप सुरजेवाला ने इसे आजाद भारत की सबसे घटिया राजनीतिक घटना बताया और सरकार से इस मामले में जांच की मांग की है। सरकार ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच के आदेश दे दिए हैं। दिल्ली पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.