सौम्या केसरवानी,
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार 1 दिसम्बर को राजधानी लखनऊ में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन किया। इस दौरान कार्यक्रम में सपा प्रमुख, सपा प्रदेश अध्यक्ष समेत कई मंत्री मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री अखिलेश ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि उनकी सरकार ने अपने सभी घोषणापत्र के वादे पूरे कर लिए हैं और वाराणसी में भी मेट्रो चलाने की बात कही। सीएम अखिलेश ने आगे कहा कि समाजवादियों ने कम समय में एक्सप्रेस वे का भी निर्माण कराया और पार्टी बिजली और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी लगातार काम कर रही है।
उन्होंने आगे नोटबंदी के विषय पर चर्चा की। जिसमें कहा कि लोगों को अपना वेतन निकालने में परेशानी हो रही है। पहले केंद्र ने कहा कि 50 दिन लगेंगे और अब कह रहे हैं कि महीनों लगेंगे। नोटबंदी को लेकर केंद्र ने जनता को उलझाने का काम किया है। बैंकों की ब्रांचों में करंसी नहीं पहुँच रही है।