आनंद रूप द्विवेदी,
दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को पकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में जिस सुभाष जांगिड़ को गिरफ्तार किया है, वो राजस्थान में 2013 में विधानसभा का चुनाव प्रत्याशी भी रह चुका है। सुभाष राजस्थान के नागौर जिले की खिंस्वर विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ चुका है। इलेक्शन कमीशन को जमा किये एफिडेविट में जांगिड़ की कुल संपत्ति 3.12 लाख बताई गई है।
सुभाष ने 2006 में 9वीं पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी, लेकिन कॉलेज स्तर कि राजनीति में उसे हमेशा से रूचि थी। फेसबुक में देशभक्ति के पोस्ट शेयर करने वाले सुभाष जांगिड़ को दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये पता चला है कि सुभाष को उसके अन्य आरोपी साथियों ने बहलाया फुसलाया था, क्योंकि वो भारी कर्ज में डूबा हुआ था।
दैनिक अखबार इन्डियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने एक जासूसी रैकेट पर छापामारी कर पर्दाफ़ाश किया। जिसके पीछे पुलिस 6 महीनों से लगी हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस गिरोह पर BSF से जुड़ी सीक्रेट जानकारियों को पाकिस्तानी एजेंसी ISI तक पहुंचाने का आरोप है। पुलिस ने दिल्ली चिड़ियाघर के पास महमूद अख्तर, रमजान खान और सुभाष जांगिड़ को धर दबोचा, जिनमें से महमूद अख्तर पकिस्तान उच्चायोग के वीसा डिपार्टमेंट में कार्यरत था।