8 महीने पहले फेंका था सेना पर पत्थर, अब बनी फ़ुटबाल टीम की कप्तान

कश्मीरी फुटबॉल टीम कप्तान
एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com

कश्मीर में करीब 8 महीने पहले भारतीय जवानों पर पत्थर फेंक चुकी अफशां आशिक आज कश्मीर फुटबॉल टीम की कप्तान हैं। सोमवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह से अफशां ने दिल्ली में मुलाक़ात की।
 
श्रीनगर में रहने वाली अफशां ने न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए बताया कि हमने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से कश्मीर में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की मांग की है। जिसके बाद गृहमंत्री ने तुरंत महबूबा मुफ़्ती से बात कर इस बात पर ध्यान देने को कहा और जरुरी मदद करने की सलाह दी।
 
अफशां ने बताया कि उन्होंने अपनी पिछली ज़िन्दगी को पूरी तरह से भुला दिया है और वह दुबारा उन बातों को याद नहीं करना चाहती। उन्होंने कहा कि कश्मीर के युवाओं में बेहद टैलेंट है, बस उन्हें किसी बेहतर माध्यम की जरूरत है, ताकि वह दुनिया में खुलकर अपना जौहर दिखा सकें।
 
बता दें कि कश्मीर में युवाओं को सुधारने हेतु केंद्र सरकार द्वारा 100 करोड़ रुपये पीएम स्पेशल पैकेज के तहत दिए जा चुके हैं। अब युवाओं को आतंकवाद की ओर रुख करने के बजाय, उन्हें एक बेहतर जीवन के लिए मार्गदर्शन के साथ-साथ बेहतर सुविधाएँ भी दी जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.