एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
विद्यालयों में बच्चों के मरने की आए दिन घटनाएँ बढ़ती ही जा रही हैं। रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात वर्षीय प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के बाद अब महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पवार पब्लिक स्कूल (साकीनाका-अँधेरी) में छह साल के बच्चे की गिरने से मौत का मामला सामने आया है। स्कूल में गुरुवार की सुबह एक छह वर्षीय बच्चे की खेलते समय कथित रूप से गिरने पर मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब कक्षा एक का छात्र स्वरांग दलवी सुबह करीब 10 बजे अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था।
सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि स्वरांग दलवी को जब तक अस्पताल में लाया गया, उससे पहले ही मर चुका था। स्वरांग के पिता पवार पब्लिक स्कूल भांडुप में म्यूजिक टीचर हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह स्वरांग रतनदीप दालवी खेलते समय गिर गया और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद साकीनाका के डीसीपी और एसीपी और सीनियर पीआई ने हीरानंदनी हॉस्पिटल और स्कूल का दौरा किया।
स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. मधुरा फडके ने कहा कि यह बच्चा दूसरे मंजिल पर कक्षा के बाहर बच्चों के साथ खेल रहा था, जब वह फर्श पर गिरकर घायल हो गया तो हम तुरंत हिरानंदानी अस्पताल में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने इस बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में यह दिख रहा है कि बच्चा खेलते हुए गिर गया। घटना के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। वहीं अभिभावकों का कहना है कि उसे किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी।
घटना के बाद पुलिस स्कूल के CCTV को खंगाल रही है और सभी स्टाफ से पूछताछ कर रही है। फिलहाल मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है। रेयान इंटरनेशनल स्कूल के बाद पवार पब्लिक स्कूल में छह वर्षीय स्वरांग दालवी की मौत ने एक बार फिर से स्कूलों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है।