सौम्या केसरवानी,
मुख्यमंत्री जयललिता की ओर से चेन्नई वासियों के लिए अम्मा थिएटर खुलने जा रहा है। अम्मा थिएटर में लोग कम दरों पर फिल्म देख सकेंगे। गरीब लोगों को सिनेमाघरों तक पहुँचाना इसका मकसद है। पहला अम्मा थिएटर शिनॉय नगर और टी. नगर में खोलने की योजना है।
चेन्नई के कुछ अधिकारियों को यह ज़िम्मेदारी दी गई है। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि थिएटर का निर्माण यथाशीघ्र हो सके। थिएटर के लिए नई बिल्डिंग बनाना मुश्किल है, इसलिए कॉरपोरेशन दो पब्लिक पार्टी हॉल को ही थिएटर में बदल रहा है। कॉरपोरेशन ने घोषणा की थी कि अम्मा थिएटर्स में लोगों को सस्ती दरों पर फिल्म दिखाने की व्यवस्था होगी। शेनॉय नगर वाले अम्मा थिएटर में 3000 सीटें होंगी और पूरी तरह एयर कंडीशनर होगा। टी. नगर के सर थयागरैया थिएटर में भी एयर कंडीशनर सुविधा होगी।
खबर है कि इन थिएटर्स की कीमतें सरकार तय करेगी, जो कम से कम 10 रूपये और अधिकतम 30 रूपये होगी। कॉरपोरेशन ने कई जगहों को ऐसे ही थिएटर बनाने के लिए शॉर्ट लिस्ट किया है। इस योजना के तहत शहर में पहले चरण में 5 अम्मा थिएटर्स का निर्माण किया जाएगा।