अभिजीत मिश्र,
बिहार में चाइल्ड लाइन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के चलते देर रात मुज्जफरपुर जंक्शन से 48 बच्चों को मानव तस्करों के शिकंजे से बचाया गया। कुल 12 मानव तस्करों का एक ग्रुप सभी बच्चों को पकड़ कर रक्सोल से एलटीटी को जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस में सवार थे।
लोकमान्य तिलक टर्मिनल की और जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस के मुजफ्फरपुर पहुँचने के पहले ही पुलिस और चाइल्ड हेल्प लाइन को किसी ने खबर दी थी कि ट्रेन में बच्चों की एक तादात को बिहार से मुंबई ले जाया जा रहा है। बहुत छानबीन करने के बाद सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया और 12 अपराधियों को पकड़ा गया।
बच्चों को पकड़ कर मुम्बई में ले जा के बेच कर तस्कर उनकी अच्छी कीमत वसूल करते हैं। किसी के शरीर का अंग काट कर उसे भीख मांगने के लिए मजबूर करते है या किसी को कड़ी मेहनत करवाते हैं और लड़कियों को वेश्यालय में बेच देते हैं।
पुलिस सभी तस्करों के बैकग्राउंड को जाँच रही है। सभी बच्चों की बाकायदा जाँच करने के बाद उन्हें उनके परिवार वाली को सौंप दिया जाएगा।