अनुज हनुमत,
लखनऊ। आखिरकार वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री शिवपाल यादव को सफाई देने के लिए मीडिया के सामने आना ही पड़ा। आतंकवाद को लेकर अपनी ही पार्टी को कठघरे में खड़े करने वाले समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल ने वायरल हुए अपने वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि पार्टी पूरी तरह आतंकवाद के खिलाफ है और हमेशा इसका विरोध किया है।
शिवपाल ने कहा कि आंतकवाद का हमने हमेशा विरोध किया है और उस दिन भी मैंने आतंकवाद के खिलाफ ही बोला, दंगाइयों के खिलाफ बोला। मैंने कहा कि आतंकवाद पर रोक लगना चाहिए, लेकिन हमारे टंग से स्लिप हो गया, क्लेरिफिकेशन दे दिया था उसी दिन। घबराए हुए लोग हैं, षडयंत्र करते रहते हैं। टंग स्लिप हुआ था, जिसका हमें खेद है। अगर टीवी पर पूरा चलाते तो साफ हो सकता था। इसके बाद मेरा क्लेरिफिकेशन नहीं चलाया। ये हमारी पार्टी के खिलाफ षडयंत्र है।
यादव ने कहा कि मैंने हमेशा आंतकवादियों के खिलाफ बोला है। हमें एक होकर आंतकवाद को खत्म करना होगा। ये हमेशा दंगा कराने वाले लोग हैं, जिन्होंने कैराना में प्रयास किया, मुज्जफरनगर में कराया, षडयंत्र करने वाले लोग हमारे खिलाफ हैं।
बता दें कि लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने सपा को आतंकवादियों और देशद्रोहियों का हिमायती बता दिया था। उन्होंने बड़बोलेपन में कह दिया कि हां, हमारी पार्टी आतंकवादियों और देशद्रोहियों की हिमायती है। उनके इस बयान का वीडियो वायरल हो गया था और उनकी जमकर खिंचाई हो रही थी। सबसे ज्यादा सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ, जिसके कारण अंततः मंत्री जी को अपनी गलती का एहसास हुआ । अब इस बयान से पार्टी को कितना नुकसान होगा ये तो आने वाले चुनाव के परिणाम ही बताएँगे लेकिन इस वीडियो के वायरल होने से जनता के बीच पार्टी की किरकिरी बहुत हुई है।