सौम्या केसरवानी,
वाराणसी में शिवसेना द्वारा लगाए गए वे पोस्टर्स, जिसमें केजरीवाल को मेघनाद और पीएम मोदी को राम के रूप में दर्शाया गया है, वह सोशल मीडिया में तेज़ी के साथ फ़ैल रहा है। पोस्टर में पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ को रावण के रूप में दिखाया गया है।
पोस्टर्स में पीएम मोदी को भगवान राम की वेशभूषा में हाथ में धनुष बाण लिए हुए दिखाया गया है। वहीं दूसरी ओर नवाज शरीफ को नौ सिर के रावण के रूप में दिखाया गया है। पीएम मोदी अपने तीर का निशाना रावण रूपी नवाज शरीफ की ओर लगाए हुए हैं। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल को मेघनाथ की वेशभूषा में दिखाया गया है। पोस्टर में साथ ही लिखा है कि ‘एक और सर्जिकल ऑपरेशन की जरूरत है। रावण रूपी पाकिस्तान का अंत हो।’ इसके साथ ही केजरीवाल को ‘मेघनाथ रूपी केजरीवाल पाकिस्तान के समर्थक’ बताया गया है।
18 सितंबर और उरी सेक्टर में आतंकियों का आर्मी कैंप पर हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में काफी तनाव बना हुआ है। इस हमले के बाद से भारतीय पीएम मोदी से पाकिस्तान पर हमला करने के लिए कह रहे थे। इसके बाद भारतीय सेना ने दावा किया कि हमने एलओसी पार करके सर्जिकल स्ट्राइक किया। सर्जिकल स्ट्राइक में पीओके स्थित आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया है। पाकिस्तान का कहना है कि भारतीय सेना की ओर से कोई भी सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुआ है।
पाकिस्तान के खंडन के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और अन्य विपक्षी नेताओं ने मोदी सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे। अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मतभेदों को परे करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर उनकी जोरदार तारीफ भी की थी।