सौम्या केसरवानी,
शशिकला नटराजन जो कि कल से AIADMK पार्टी प्रमुख घोषित की गयीं, आज पार्टी ऑफिस में पहुँच कर शशिकला ने सबसे पहले जय ललिता को श्रद्धांजलि अर्पित की और फिर AIADMK पार्टी प्रमुख की शपथ ली, और बोली कि अम्मा साथ नहीं हैं, पर पार्टी सौ सालों तक राज करेगी, भाषण देते वक़्त शशिकला भावुक नजर आईं। शशिकला ने कहा, अम्मा ने 75 दिन तक जिंदगी से जंग लड़ी। ईश्वर ने अपनी सबसे प्रिय बच्ची को बुला लिया है, अम्मा को याद करते-करते शशिकला रो पड़ीं।
पार्टी प्रमुख बोलीं जय ललिता की मुझे हमेशा फ़िक्र रहती थी। पुराने ज़माने में इंदिरा गांधी ही एकमात्र महिला राजनीतिक मानी जाती थीं, पर जय ललिता ने अपने राजनीतिक दांव पेंच से एक इतिहास कायम किया है, पूरा जीवन मैं अपनी पार्टी को समर्पित करतीं हूँ। अम्मा को चाहने वालों के लिए मैं काम करुँगी, पार्टी लोगों ने बनाई है, AIADMK पार्टी लोगों की है और उन्हीं के विकास के लिए कार्यरत रहेगी।
फिलहाल शशिकला नटराजन ने पार्टी प्रमुख की कमान संभाल ली है, पिछले दिनों जय ललिता के निधन के बाद तमिलनाडु में गम का माहौल छाया हुआ है, जिस तरह से जयललिता ने राजनीति में पहचान कायम की है, उनकी जगह शायद ही कोई ले पाएगा।