संदीप कुमार के खिलाफ सुल्तानपुरी थाने में रेप का मामला दर्ज हुआ है। सीडी में संदीप के साथ दिखी महिला के आज सामने आने के बाद संदीप कुमार ने सरेंडर किया। महिला को मेडिकल जांच के लिये ले जाया गया है।
गौरतलब है कि सीडी में दिख रही महिला ने सुल्तानपुरी थाने में शिकायत दर्ज़ कराई कि उसे नशीला पेय पिलाया गया था और जो भी हुआ, वह उसकी मर्जी के बगैर हुआ। महिला का आरोप है कि ये सीडी संदीप कुमार के मंत्री बनने के बाद की है।
महिला का कहना है कि वो कुमार के पास राशन कार्ड बनवाने गई थी। उसी दौरान उसे कुमार ने कोल्ड ड्रिंक पिलाई। महिला ने दावा किया कि कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला था। महिला का कहना है कि पेय पीने के बाद जो हुआ उसे नहीं पता।
अब महिला की शिकायत के बाद भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने सवाल उठाया है कि आखिर आप ने अपने नेता को बचाने की इतनी जल्दबाजी क्यों की? उन्होंने कहा कि महिला की राय जाने बगैर कहा गया कि ये संबंध आपसी सहमति से बने थे। इससे महिलाओं का अपमान हुआ है। पात्रा ने कहा कि आप ने अपने मंत्री को बचाने के लिए गांधी से लेकर नेहरू तक का नाम ले लिया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को मामले को लेकर माफी मांगनी चाहिए।
आपको बता दें कि संदीप कुमार को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। उन्हें महिला एवं बाल विकास मंत्री पद से पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त केजरीवाल ने अब ट्वीट किया है कि अगर आरोप सही हैं तो मामला बेहद गंभीर है, संदीप को कड़ी से कड़ी सजा मिले।