अमित द्विवेदी,
आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक संदीप कुमार जिस महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थे, उसी महिला ने संदीप के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है। जानकारी के मुताबिक, महिला ने स्थानीय पुलिस थाने में पहुंचकर संदीप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।
मिल रही जानकारी के मुताबिक़, महिला संदीप कुमार के संपर्क में राशन कार्ड के लिए आई थी। संदीप ने इस महिला से कहा कि राशन कार्ड बनवाने के लिए उसे पहले मुलाक़ात करनी होगी, उसके बाद ही राधान कार्ड की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। जब महिला संदीप से मिलने गई, तब संदीप ने उसे कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दिया। कोल्ड ड्रिंक पीने के कुछ समय बाद वह बेहोश हो गई।
महिला के बयान के मुताबिक, यह सीडी संदीप के मंत्री बनने के बाद की है। गौरतलब है कि संदीप को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित किया जा चुका है।
इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यदि महिला के आरोप सही हैं, तो संदीप को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जानी चाहिए। फिलहाल अरविन्द केजरीवाल एक कार्यक्रम में शरीक होने रोम गए हैं।