ब्यूरो,
दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने आज रुसी खिलाड़ी इलेना वेसनिना को केवल 48 मिनट में करारी शिकस्त देकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। ओपन युगल में 22 ग्रैंडस्लैम जीतने के रिकार्ड की बराबरी करने की कवायद में लगी, इस 34 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी ने अपनी 50वीं रैकिंग की प्रतिद्वंद्वी को 6-2, 6-0 से हराया।
सेरेना ने 29 वर्षीय रुसी खिलाड़ी वेसनिना पर शुरू में ही 4-0 की बढ़त बना ली थी। वेसनिना ने इसके बाद दो अंक बनाये लेकिन सेरेना ने सातवें ऐस से 28 मिनट में सेट अपने नाम कर दिया। दूसरा सेट तो केवल 20 मिनट में ही सेरेना ने अपने नाम करके मैच जीत लिया। उन्होंने पहले, तीसरे और पांचवें गेम में ब्रेक प्वाइंट लिया।
सेरेना ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं। मैच आसान नहीं था। आपको हर अंक के लिये जूझना पड़ता है। मैं वास्तव में आज पूरी तरह से एकाग्र होकर खेली। इससे पहले हमने कुछ कड़े मैच खेले थे और मैं जानती थी कि इस कोर्ट पर भी वह हावी हो सकती है।” उन्होंने कहा,” मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं यहां फाइनल में पहुंच गयी हूं। इस साल अभी तक मैं कोई ग्रैंडस्लैम नहीं जीत पायी और इसलिए यहां जीतने के लिये प्रतिबद्ध हूं।”
दूसरी ओर उनकी बड़ी बहन वीनस विलियम्स दूसरे सेमीफाइनल में जर्मनी की एंजेलिक केरबर से हारकर विंबलडन से बाहर हो गई हैं। अब सेरेना और केरबर के बीच फाइनल मुक़ाबला होगा। केरबर ने वीनस को 6-4 और 6-4 से मात दी।