अभिजीत मिश्र,
मध्य प्रदेश में लगातार 48 घंटे बारिश होने की वजह से ज्यादातर शहरों में सड़क तक पानी भर गया है। प्रदेश के शहर रीवा के कुछ युवा पर्यटन स्थल में मौसम का आनंद ले रहे थे। जल प्रपात के बीचों-बीच जा कर सेल्फ़ी लेना इन युवाओं को भारी पड़ा। बारिश के कारण प्रपात का बहाव बढ़ गया और पलक झपकते ही पाँचों दोस्तों को अपने साथ बहा कर ले गया।
टूरिज्म मिनिस्ट्री द्वारा जल प्रपात में सुरक्षा के नाम पर एक बोर्ड और लोहे की सलाखें बनवाई गईं हैं, जिसे कोई भी उसे आसानी से पार करके जलप्रपात के समीप जा सकता है। उन पांच दोस्तों में अभी फ़िलहाल एक का मृत शरीर बरामद हुआ है, जो कि चट्टान में जा गिरा था, बाकी लड़कों की खोजबीन जारी है।
शहर में ये ऐसी पहली घटना नहीं है, पहले भी यहाँ कई बड़े हादसे हो चुके है। शहर में अन्य पर्यटन स्थल है, जैसे क्योंटी जल प्रपात, चचाई जल प्रपात, बहूति जल प्रपात। ये जल प्रपात अब टूरिस्ट स्पॉट से ज्यादा सुसाइड स्पॉट बन गए हैं। हर वर्ष यह पर्यटन स्थल किसी न किसी की मौत की वजह बन जाता है।