बिजनेस डेस्क. ऑटोमोबाइल कंपनी Honda ने सिडैन कार Honda Amaze BS6 मॉडल लॉन्च कर दिया है। BS6 Honda Amaze की कीमत 6.10 लाख से 9.96 लाख रुपये के बीच है। BS4 वर्जन के मुकाबले इसकी कीमत वेरिएंट के आधार पर 9 हजार से 51 हजार रुपये तक बढ़ी है। नए एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड होने के साथ ही कार की कीमत भी बढ़ गई है।
Honda Motor Company ने Amaze के पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन को BS6 में अपग्रेड किया है। अब Amaze के पेट्रोल इंजन-मैन्युअल गियरबॉक्स की कीमत 6.10 लाख से 7.93 लाख रुपये के बीच हो गई है। पहले इनकी कीमत 5.93 लाख से 7.81 लाख रुपये थी। वहीं, पेट्रोल इंजन-सीवीटी गियरबॉक्स वेरियंट्स की कीमत 7.72 लाख से 8.76 लाख रुपये हो गई, जो पहले 7.63 लाख से 8.64 लाख रुपये थी।
डीजल इंजन की बात करें, तो डीजल-मैन्युअल वेरियंट का दाम अब 7.56 लाख से 9.23 लाख रुपये हो गया, जबकि BS4 में इसकी कीमत 7.05 लाख से 8.93 लाख रुपये थी। डीजल इंजन-मैन्युअल गियरबॉक्स वाले बेस मॉडल Amaze (ईएमटी) की कीमत सबसे ज्यादा 51 हजार रुपये बढ़ी है। BS6 में अपग्रेड होने के बावजूद Amaze का पावर BS4 वर्जन के बराबर ही है। कार में दिया गया 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 90एचपी का पावर और 110एनएम टॉर्क जेनरेट करता है।
हालांकि, BS6 में इसका माइलेज थोड़ा कम हो गया है। BS4 वर्जन में इस इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 19।5 KM और सीवीटी गियरबॉक्स में 19 KM प्रति लीटर था, जो BS6 वर्जन में क्रमश: 18.6 KM और 18.3 KM प्रति लीटर हो गया है। डीजल-सीवीटी की कीमत 8.92 लाख से 9.96 लाख हो गई, जो पहले 8.65 लाख से 9.66 लाख रुपये थी। BS4 मॉडल के मुकाबले BS6 पेट्रोल इंजन वाली Amaze की कीमत 9 हजार से 17 हजार रुपये तक बढ़ी है। वहीं, BS6 डीजल इंजन वाले मॉडल के दाम में 27 हजार से 51 हजार रुपये तक का इजाफा हुआ है।