नई दिल्ली. राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) छात्र शरजील इमाम का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। बिहार के जहानाबाद में उसके घर से मोबाइल फोन मिला है। बरामद मोबाइल फोन को अब फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा और सभी डिलीट डेटा को रिकवरी की कोशिश की जाएगी।
पुलिस को लगता है कि मोबाइल जांच में बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा। इससे पहले राजद्रोह के मामले में बिहार से गिरफ्तार किए गए जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के रिसर्च स्कॉलर शरजील इमाम की मोबाइल फोन की तलाश शुरू कर दी गई थी। माना जा रहा था कि गिरफ्तार होने से पहले शरजील ने अपने परिवार की मदद से फोन को बिहार में छिपा दिया था। फोन के अलावा शरजील के दोस्तों से भी पूछताछ की जाएगी।
वीडियो फुटेज के आधार पर शरजील इमाम के साथ भड़काऊ भाषण देने वाले उन लोगों और छात्रों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जिन्होंने जामिया और एएमयू में विवादित बयान दिया था। उन्हें नोटिस देकर पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा। पूछताछ कर रही क्राइम ब्रांच की टीम को उम्मीद है कि शरजील के मोबाइल फोन और लैपटॉप से कई अहम सुराग मिल सकते हैं। इमाम को बिहार में गिरफ्तारी किए जाने के बाद दिल्ली लाया गया। यहां पर पूछताछ के दौरान शरजील इमाम ने यह स्वीकार किया कि भाषण के दौरान जोश-जोश में उसने असम को देश से अलग करने का बयान दे दिया था।