शिखा पाण्डेय,
आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं। मान द्वारा संसद का लाइव वीडियो बनाकर फेसबुक पर शेयर करने के बाद से शुरू हुए विवाद के तहत अकाली दल पार्टी के सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा, बीजेपी के महेश गिरी और आम आदमी पार्टी से सस्पेंड हरिंदर खालसा ने सलाह दी है कि लोकसभा के खर्चे पर मान को शराब की लत छुड़वाने के लिए रिहैबिलिटेशन सेंटर भेजा जाए। इसके बाद ही उन्हें संसद आने की इजाजत दी जाए।
यह तो तय जान पड़ता है कि संसद का वीडियो फेसबुक पर अपलोड करने के मामले में मान पर कड़ा एक्शन लिया जायेगा। लोकसभा स्पीकर ने जांच पूरी होने तक भगवंत को संसद आने से पहले ही मना कर दिया है। कई सांसदों ने उनपर संसद की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए उन्हें बरखास्त करने की मांग की है।
इससे पहले अपने कृत्य के लिए लोकसभाध्यक्ष से बिना शर्त माफी मांग लेने के बावजूद सांसद भगवंत मान ने जांच के वास्ते गठित समिति से बगावती तेवर अपनाते हुए कहा था कि उन्होंने सुरक्षा का उल्लंघन नहीं किया है। इस पर समिति के सदस्यों ने कहा कि यह विरोधाभासी है।
उल्लेखनीय है कि मान ने चंद हफ्ते पहले संसद जाते वक्त लाइव वीडियो शूट कर फेसबुक पर पोस्ट कर दिया था। वीडियो में संसद में एंट्री के सारे सिक्युरिटी चेक प्वाइंट्स नजर आ रहे हैं। मान का यह वीडियो सामने आने के बाद संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ था। इससे पहले खालसा ने भगवंत मान पर संसद में शराब पीकर आने का आरोप लगाया था। हालांकि आम आदमी पार्टी ने इस आरोप को खारिज कर दिया था।