अमित द्विवेदी,
बुलंदशहर में राजमार्ग पर एक महिला और नाबालिक लड़की के साथ हुए बलात्कार मामले में सपा नेता आज़म खान ने अजीबोगरीब बयान दे दिया। आज़म ने कहा कि सूबे में चुनाव क़रीब है, यह विपक्ष की साज़िश भी हो सकती है। आज़म के इस बयान की चारों तरफ आलोचना की जा रही है।
बुलंदशहर में हुई घटना से भारी जनाक्रोश है। इस मामले में केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट भी माँगी है। इसी मामले में आज़म खान ने बयान देकर पार्टी के लिए एक और बखेड़ा खड़ा कर दिया। आजम खान ने कहा कि हमें इस बात की जांच करने की जरूरत है कि इसके पीछे सरकार की छवि खराब करने की विपक्षियों की साजिश तो नहीं है। सूबे में चुनाव नजदीक हैं, इसलिए सत्ता की लोभी कई पार्टियां किसी भी हद तक गिर सकती हैं।
पहले ही प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर प्रश्न उठते रहे हैं। ऐसे में आज़म का ये बयान सपा को भारी पड़ता दिख रहा है। विपक्षी पार्टियों ने आज़म को मानसिक रूप से गड़बड़ बताते हुए इलाज कराने की भी सलाह दे डाली।
आज़म खान के इस बयान से पीड़िता का परिवार भी गुस्से में है। परिवार के एक सदस्य ने कहा कि इस तरह का बयान देते समय क्या आज़म को ज़रा भी शर्म नहीं आई। हालाँकि इस मामले के बाद विपक्ष ने अखिलेश से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की बात भी कही है।
गौरतलब है कि गत शुक्रवार की रात बुलंदशहर में एनएच 91 पर डकैतों के एक गिरोह ने एक महिला और उसकी बेटी को कार से घसीटकर निकाला और बंदूक का भय दिखाकर फिर उनसे नृशंस बलात्कार किया। दोनों अपने परिवार के साथ नोएडा से शाहजहांपुर जा रही थीं।