48MP कैमरे के साथ Samsung ने लांच किए ये 2 स्मार्टफोन !

टेक डेस्क. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने दो नए स्मार्टफोन Galaxy A50s और Galaxy A30s को LAUNCH कर दिया है। दोनों ही फोन को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ LAUNCH किया गया है।

LAUNCH किए गए दोनों फोन Galaxy A50 और Galaxy A30 का अपग्रेडेड वर्जन हैं। Samsung के दोनों नए फोन में नाइट मोड, सुपर स्टीडी वीडियो और Samsungपे जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं।

Samsung Galaxy A50s में 6.4 इंच का फुल एचडीप्लस इंफिनिटी-यू सुपर एमोलेड (2340 X 1080 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन में 10 एनएम एक्सीनोस 9611 चिपसेट है, जो AI गेम बूस्टर के साथ आता है। यह एंड्रायड 9.0 पाई पर आधारित है। Galaxy A30s में 6.4 इंच का एचडी प्लस इंफिनिटी-V सुपर एमोलेड डिस्प्ले हैं, जिसका रेजोल्यूशन 1560 X 720 पिक्सल है।

फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है मोबाइल

Galaxy A50s और Galaxy A30s में 4,000 एमएएच की बैटरी है, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है फुल चार्ज होने पर यह पूरे दिन बैकअप देती है। Samsung के नए स्मार्टफोन Galaxy A50s और Galaxy A30s में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर Exynos 7904 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.