256 GB मेमोरी के साथ Oppo ने लांच किए ये 2 स्मार्टफोन, जानें खूबियां

टेक डेस्क। चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने इंडिया में अपनी किफायती ए-सीरीज में नए स्मार्टफोन्स Oppo A9 2020 और Oppo A5 2020 LAUNCH किए हैं, इनकी कीमत क्रमश: 16,990 रुपये और 12,490 रुपये से शुरू होती है।

दो कलर में मिलेगा नया फोन

Oppo A9 2020 में तीन कार्ड का स्लॉट है, जो 256 GB मेमोरी को सपोर्ट करता है और यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 4 GB रैम के साथ 128 GB की स्टोरेज कैपेसिटी है, 8 GB रैम के साथ भी 128 GB की इंटरनल स्टोरेज है। इसके 8 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है, जो मरीन ग्रीन और स्पेस पर्पल रंगों में उपलब्ध होगी।

16 सितंबर से शुरू होगी बिक्री

Oppo A5 2020 डैजलिंग व्हाइट और मिरर बैंक रंगों में उपलब्ध होगी, जिसकी कीमत 4 GB रैम और 64 GB रोम वेरिएंट के लिए 13,990 रुपये होगी। Oppo A9 2020 की बिक्री अमेजन पर 16 सितंबर से और ऑफलाइन स्टोर्स पर 19 सितंबर से शुरू होगी, जबकि ओप्पो ए5 अमेजन और ऑफलाइन स्टोर्स पर 21 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

ओप्पो इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट सुमित वालिया ने कहा, ‘ए-सीरीज की विरासत को जारी रखते हुए Oppo A9 2020 और Oppo A5 2020 को युवाओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘ओप्पो ए सीरीज से किसी भी वक्त और कहीं भी गुणवत्तापूर्ण वीडियो और तस्वीरें खींचना सुनिश्चित करता है।’ दोनों ही स्मार्टफोन्स में 5,000 एमएएच की बैटरी क्षमता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.