‘स्मार्ट’ मुख्यमंत्री अखिलेश ने की ‘समाजवादी स्मार्टफोन योजना’ की शुरुवात, जारी किया रजिस्ट्रेशन पोर्टल

ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव इन दिनों उद्घाटन और शिलान्यास करने में बेहद व्यस्त हैं। इसी के तहत आज उन्होंने ‘समाजवादी स्मार्टफोन योजना’ की शुरुआत की। अखिलेश ने अपने नए सीएम अॉफिस लोक भवन में रजिस्‍ट्रेशन पोर्टल www.samajwadisp.in लॉन्‍च किया गया और ‘आपका अखिलेश’ सीडी का भी विमोचन किया। हालांकि स्मार्टफोन देने का ऐलान तो उन्होंने पहले ही किया था। यहां सीएम ने लैपटॉप लाभार्थियों से भी मुलाकात की।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा,” विरोधी कहते हैं कि हमने जनता को टैबलेट नहीं दिया। टैबलेट देना आपका काम है, समाजवादियों का नहीं।” अखिलेश ने कहा कि सपा की ओर से अब तक जितनी भी योजनाएं लागू हुई हैं, 90 प्रतिशत लोगों को उनका लाभ मिला है और ये मात्र कुछ योजनाएं हैं,अभी तो तमाम योजनाएं सामने आनी बाकी हैं।

लैपटॉप वितरण के विषय में विपक्ष के कटाक्षों पर जवाबी कटाक्ष करते हुए अखिलेश बोले ,”समाजवादी जो भी काम करते हैं, लोग उनकी बुराई करते हैं। सपा द्वारा लैपटॉप वितरित किए जाने से गांव के बच्चों के मन से लैपटॉप का डर निकल गया। लैपटॉप से छात्रों को बहुत लाभ मिला।”

सपा की अन्य उपलब्धियां गिनाते हुए अखिलेश बोले,” सामजवादी पार्टी ने ऐसी सुविधा मुहैया कराई कि आवश्यकता पड़ने पर आप फोन कीजिए, एंबुलेंस तुरंत हाज़िर। हमने 100 नम्‍बर शुरू किया, इससे आपको जब ज़रूरत हो, पुलिस आपकी सहायता के लिए हाज़िर होगी। समाजवादी लोगों ने प्रदेश को बहुत आगे बढ़ाया।”

अखिलेश ने कहा,” हम नए जमाने में, नए तरीके से काम कर रहे हैं। मेट्रो सुविधा गाजियाबाद, नोएडा और कानपूर में भी शुरू कर दी है। अभी एक्सप्रेस वे आना है। हमने नवरात्र में कई नए काम किए।” अखिलेश ने बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा बुआ कहने की मनाई पर भी जमकर व्यंग किया।

इन सब के अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने ‘जनसुनवाई’ ऐप की भी शुरुआत की व ट्रैफिक पुलिस ऐप का भी उद्घाटन किया गया।

स्मार्टफोन पाने के लिए नियम व शर्तें लागू-

-इस योजना का लाभ लेने के लिए उत्तर प्रदेश का नागरिक होना अनिवार्य है।
– आवेदनकर्ता की उम्र 18 साल होनी चाहिए।
– आवेदनकर्ता की सालाना आय 2 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
– ऑनलाइन आवेदन करते समय हाईस्कूल प्रमाण-पत्र की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
-इस योजना का लाभ ‘फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व’ अर्थात ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के नियम पर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.