अनुज हनुमत,
राहुल गांधी द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी के लिए दिए गए ‘खून की दलाली’ वाले बयान पर यूँ तो पिछले कई दिनों से सियासत गर्म है। लेकिन अब यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ताज़ा बयान के बाद स्थिति और भी बिगड़ने की सम्भावना है।
दशहरे के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘राहुल जी ने जो कहा है, वो कुछ सोच समझकर ही कहा होगा। राहुल जी से हमारे सम्बन्ध अच्छे हैं।’ लखनऊ में दशहरे के एक कार्यक्रम में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी शिकरत करेंगे। इस अपने ही अंदाज में पीएम मोदी पर तंज कसते हुए सीएम अखिलेश ने कहा कि चुनाव का माहौल है, इसलिए कुछ बाँटने आ रहे होंगे।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधा हमला कर गुरुवार को आरोप लगाया था कि वे गरीबों, किसानों, मजदूरों और बेरोजगारों के साथ अन्याय कर रहे हैं और सीमा की रक्षा करने वाले देश के जवानों के खून की दलाली कर रहे हैं। बयान पर बवाल मचने के बाद राहुल गांधी की यह टिप्पणी सामने आई है।
बयान पर बवाल मचने के बाद राहुल ने ट्वीट कर कहा कि कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक को मेरा पूरा समर्थन है। मैंने स्पष्ट कहा है, लेकिन सेना के राजनीतिक उपयोग का मैं समर्थन नहीं करता हूं।
आपको बता दें कि अखिलेश यादव द्वारा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का समर्थन कोई नई बात नही है। इससे पहले अभी हाल ही में जब राहुल गांधी ‘दिल्ली से देवरिया किसान यात्रा’ में आये थे, उस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर तो जमकर हमले किये लेकिन यूपी सरकार पर किसी प्रकार का कोई हमला नही किया।