अमित द्विवेदी,
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर युवाओं को लुभाने के लिए एक आकर्षक निर्णय लिया है। हाल ही में अखिलेश ने जनता को स्मार्टफोन देने की संभावना पर बल दिया था, जिसे आज उन्होंने अमली जामा पहना दिया। मुख्यमंत्री ने 18 या उससे अधिक उम्र के पात्र लोगों को स्मार्टफोन देने का ऐलान कर दिया।
विधानसभा चुनाव में अपनी पकड़ को मज़बूत बनाने के लिए सपा ने एक बार फिर युवाओं को आकर्षित करने चाल चली है। इस बार मुख्यमंत्री अखिलेश ने यूपी के 18 या उससे अधिक उम्र के युवाओं को स्मार्टफोन देने का ऐलान किया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक़, ये फोन वर्ष 2017 के दूसरी छमाही में प्रदान किए जाएंगे। समाजवादी स्मार्टफोन योजना शुरू किए जाने के बाद ही पंजीयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। फोन का वितरण पंजीयन के आधार पर होगा।
बड़ी चालाकी से सपा सरकार ने फोन वितरण का समय 2017 का दूसरा छमाही रखा है, जोकि चुनाव परिणाम के बाद का समय होगा। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि अगर राज्य में सपा की सरकार बनी तभी फोन भी बांटा जाएगा।
प्रवक्ता के मुताबिक़, फोन के लिये ऑनलाइन आवेदन वही कर सकता है, जो उत्तर प्रदेश का नागरिक हो। और 1 जनवरी 2017 तक उसकी उम्र 18 या उससे अधिक हो। इसके अलावा अगर आवेदक का अभिभावक भी सरकारी सेवा में कार्यरत है तो वह भी आवेदन नहीं कर सकेगा।
अखिलेश के ऐलान के बाद से ही विपक्ष ने भी निशाना साधना शुरू कर दिया है। युवा कॉंग्रेसी नेता अजय पाण्डेय ने कहा कि अखिलेश सरकार को राज्य के युवाओं के रोजगार पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि लैपटॉप या स्मार्टफोन बांटना समस्याओं का हल नहीं है। मुख्यमंत्री युवा ज़रूर हैं, लेकिन उन्होंने कभी युवाओं के हित में गंभीरता से सोचा नहीं।