शिखा पाण्डेय,
बतौर शिक्षक अपने करियर की शुरुवात करनेवाले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शिक्षकों से बच्चों को शिक्षा देने के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने का आह्वान किया। राष्ट्रपति ने शिक्षकों को ‘शिक्षक दिवस’ पर बधाई देते हुए कहा कि शिक्षकों को चाहिए कि वह बच्चों को त्याग, सहिष्णुता, बहुलवाद, तालमेल और करूणा जैसे सभ्यता के मूल्यों की सीख दें।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों को शिक्षा देने और सिखाने के आधुनिक तथा प्रभावी तरीकों के लिए प्रौद्योगिकी और नई शिक्षण पद्धतियों का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने देश के युवाओं को शिक्षित करने जैसे बड़े उद्देश्य के लिए समर्पण और प्रतिबद्धता की खातिर पूरे शिक्षक समुदाय को बधाई दी।
राष्ट्रपति ने ट्विटर पर अपने श्रृंखलाबद्ध संदेशों में कहा कि इस मौके पर हम हमारे राष्ट्र के लिए शिक्षकों की समर्पित सेवाओं को याद करते हैं। उन्होंने कहा कि मजबूत शिक्षा प्रणाली जागरूक समाज का सुदृढ़ आधार है। एक संदेश में उन्होंने कहा कि प्रेरणा देने वाले शिक्षक अच्छी शिक्षा प्रणाली के मूलभूत अंग हैं।
गौरतलब है कि शिक्षक दिवस देश के पहले उपराष्ट्रपति व दूसरे राष्ट्रपति, जाने माने शिक्षाविद, दार्शनिक एवं भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है।