सलमान खान को पाकिस्तान चले जाना चाहिए- शिवसेना

इंद्रकुमार विश्वकर्मा,

पाकिस्तानी कलाकारों का जहाँ देशभर में कड़ा विरोध हो रहा है, वहीं इन कलाकारों के समर्थन में सलमान खान द्वारा दिए गए बयान को लेकर शिवसेना ने सलमान को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। शिवसेना के कई नेताओं ने सलमान को पाकिस्तान तक जाने की सलाह दे डाली है।

सलमान खान के बयान के बाद शिवसेना ने उनका कड़ा विरोध जताया और कहा कि उन्हें सबक सिखाने की जरूरत है। शिवसेना नेता अरविंद सावंत ने कहा,” सलमान के बयान को इतनी कीमत क्यों दी जा रही है? सलमान के परिवार के किसी की गर्दन कटेगी तब पता चलेगा। 125 करोड़ लोगों का देश है, केरल से कश्मीर तक कलाकार भरे पड़े हैं। अगर उन्हें  पाकिस्तानियों से इतनी ही हमदर्दी है तो वे पाकिस्तान चले जाएँ।”

मनीशा कयांदे ने भी यही बात कही कि अगर सलमान खान को पाकिस्तानी कलाकारों से इतना ही प्यार है, तो वह खुद भी पाकिस्तान की तरफ पलायन कर जाएं। उन्होंने कहा कि अगर सलमान के परिवार का कोई जवान शहीद होता, तो पता चलता कि दर्द कितना बड़ा होता है। मनीषा ने कहा,”सलमान कई बार ऐसे ऊल- जलूल बयान दे चुके हैं। पीएम सलमान को अपने बगल में कभी खड़ा ना करें। अपने फिल्मों के बिजनेस के लिए वो ऐसे बयान देते रहते हैं।”

शिवसेना नेता सुभाष देसाई का कहना है कि सलमान इस बारे में कुछ बोलने से पहले अपने पिता सलीम खान से पूछ लें। वहीं शिवसेना सांसद अरविंद रावत ने कहा कि जब हमारे देश में कलाकारों की कमी नहीं तो पाकिस्तान से इंपोर्ट क्यों करना?

गौरतलब है कि सलमान ने पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन करते हुए कहा था कि आतंकवादियों और कलाकारों में फर्क होता है। पाकिस्तान के कलाकार वीजा लेकर भारत आते हैं, भारत सरकार की अनुमति में बाद आते हैं। सलमान के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी उनकी खूब आलोचना हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.