अनुज हनुमत,
इलाहाबाद। तकरीबन एक महीने के लम्बे संघर्ष और इन्तजार के बाद शुक्रवार देर रात इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव का परिणाम घोषित हो गया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इतिहास में 127 साल बाद पहली बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के किसी उम्मीदवार ने अध्यक्ष पद पर कब्जा किया।
आपको बता दें कि अध्यक्ष पद पर ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवार रोहित मिश्र ने समाजवादी छात्र सभा के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अजीत यादव ‘विधायक’ को 95 वोटों से हराया। रोहित मिश्र को 3397 वोट प्राप्त हुए, वहीं अजीत यादव को 3302 वोट प्राप्त हुए।
गौरतलब है कि दक्षता भाषण के बाद रोहित मिश्र की लोकप्रियता में अचानक बढ़ोत्तरी देखी गई थी। अध्यक्ष पद पर तीनों उम्मीदवारों के बीच में कड़ी टक्कर थी। उपाध्यक्ष पद पर समाजवादी छात्र सभा के उम्मीदवार आदिल हमजा ने 1860 वोटों के साथ जीत हासिल की। इसी प्रकार महामन्त्री पद पर समाजवादी छात्र सभा के उम्मीदवार शिवबालक यादव ने 2853 वोटों के साथ तथा उप मंत्री पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अभिषेक पाण्डेय ‘योगी’ ने 2191 वोटों के साथ और सांस्कृतिक सचिव पद पर समाजवादी छात्र सभा के मोहित सैनी ने 1864 वोटों के साथ जीत हासिल की।
आपको बता दें कि इस चुनाव में दो पद ABVP के खाते में और बाकी के तीनों पद समाजवादी छात्र सभा के खाते में गये हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इतिहास में आजादी के बाद ये पहला मौक़ा होगा, जब ABVP का कोई उम्मीदवार अध्यक्ष पद पर काबिज होगा। आज जीते हुए सभी उम्मीदवारों का शपथ ग्रहण समारोह होगा।