शिखा पाण्डेय | Navpravah.com
बॉलीवुड के मोस्ट फेमस बैचलर सलमान खान की उम्र 51 साल की होने के बावजूद अब तक उन्होंने शादी नहीं की, इस बात का दुःख उनके करोड़ों फैन्स को है। लेकिन क्या सल्लू के चाहनेवाले ये जानते हैं कि वोटर आईडी के अनुसार सलमान खान 64 वर्ष के हो गए हैं? जी हां! दुनियाभर को सलमान बताते हैं कि उनकी उम्र 51 साल है, लेकिन उनका मतदाता पहचान पत्र यानि वोटर आईडी कुछ और ही बताता है।
दरअसल वोटर आईडी की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें मतदाता का नाम सलमान ख़ान और उसके पिता का नाम सलीम ख़ान है। फोटो सलमान ख़ान की ही लगी है और उम्र दिखाई गई है 64 साल, लेकिन इसके पीछे सच्चाई यह है कि ये फोटो आईडी एक सरकारी गलती है, जो द ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनावों के दौरान 2016 में हुई थी।आपको बता दें कि ये फ़र्ज़ी वोटर आईडी का क्लासिक केस है, जो चुनावों के दौरान सामने आया था। ऐसे मामले अक्सर ख़बरों में छाए रहते हैं, जिनमें किसी मतदाता के पहचान पत्र में नाम, पता, पिता का नाम, जन्म तिथि या फोटो का गोलमाल हो, लेकिन किसी ऐसे सेलेब्रटी के नाम पर पहचान पत्र इशू हो जाना, जिसे देश-विदेश में लाखों-करोड़ों लोग जानते हों, आश्चर्यजनक है।
मानाकि सलमान नाम के लोगों की इस देश में कमी नहीं है। ऐसे लोग भी मिल जाएंगे, जिनका नाम सलमान और पिता का नाम सलीम होगा, लेकिन सबसे बड़ा सवाल वोटर आईडी पर लगी फोटो है, जो बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान ख़ान का है। आश्चर्य वाली बात है कि चुनाव अधिकारियों ने बॉलीवुड के दबंग सलमान को 64 वर्षीय हैदराबाद का रहिवासी बना दिया है।