अनुज हनुमत,
इलाहाबाद। विवि की प्रवेश परीक्षा में हुई कथित धांधली के विरोध में जगह-जगह छात्र नेताओं द्वारा माइक मीटिंग की जा रही थी। उसी क्रम में आज शाम सलोरी में भी माइक मीटिंग का आयोजन किया जा रहा था, तभी अचानक कुछ अराजक तत्वों ने चल रही माइक मीटिंग में बम चला दिया। जिसकी वजह से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रयाग महानगर उपाध्यक्ष छात्र नेता सूर्यप्रकाश मिश्र और डीपी यादव सहित आधा दर्जन छात्र नेताओ को गंभीर चोंटे आई हैं और वो बुरी तरह घायल हो गए। बम चलते ही उक्त स्थान में अफरातफरी का माहौल हो गया।
इस बमबाजी में घायल हुए छात्र नेता सूर्यप्रकाश मिश्र ने कहा, “ये बहुत दुःखद है कि हमारे ऊपर बम चलाया गया। विवि प्रशासन को इसका जवाब देना पड़ेगा। हम पूरी विद्यार्थी परिषद की टीम के साथ दिल्ली जाकर स्मृति ईरानी से मिलेंगे और उनसे मांग करेंगे कि उक्त समस्याओं पर विवि प्रशासन के कुछ आला अधिकारीयों की जाँच हो और कुलपति पर कार्यवाही हो। अगर हमारी मांगे नहीं मानी गईं, तो हम वही सामूहिक आत्मदाह करेंगे।
बतातें चले कि अभी हाल ही में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षाएं सम्पन्न हुई हैं, जिसमें क्रेट और पीजीएटी की प्रवेश परीक्षाओं में पेपर आउट और कथित धांधली का मामला सामने आया था। जिसके बाद से छात्र संघ पदाधिकारियों सहित सैकड़ों छात्रों ने उक्त परीक्षाएं रद्द करने कीं मांग के साथ विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बीते सप्ताह कुलपति कार्यालय का घेराव किया था, जिसके बाद विवि प्रशासन ने क्रेट की प्रवेश परीक्षा के एक केंद्र की परीक्षा रद्द करने की घोषणा कर दी थी। साथ में कुलपति ने अगामी 4 तारीख को छात्र नेताओं से मिलने से इंकार करते हुए उन छात्रों से मिलने का निर्णय लिया था, जिन्होंने पीजीएटी और क्रेट की प्रवेश परिक्षा में हिस्सा लिया था। जिसके बाद से प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं ने निर्णय लिया कि वह घूम-घूम कर माइक मीटिंग करेंगे और सभी छात्रों को सच्चाई बताकर, इस आंदोलन में सहभाग करने के लिए आमन्त्रित करेंगे। इसी कार्ययोजना के तहत आज सलोरी में माइक मीटिंग रखी गई थी।
समाचार लिखे जाने तक सैकड़ो छात्रों ने थाने को घेर रखा था और थाने के अंदर पीड़ित छात्र और पुलिस के बीच बातचीत चल रही है। सूत्रों की मानें तो इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के साथ साथ प्रत्यक्षदर्शियों की गवाही के बाद कुछ लोगों को भी चिन्हित किया है और थाने में मौजूद भीड़ द्वारा उनके खिलाफ जल्द से जल्द नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग भी की जा रही है। इस बमबाजी में किसका हाथ है, अभी यह कह पाना तो बहुत मुश्किल है लेकिन कल का दिन इविवि के कैम्पस के लिए बहुत गर्म रहने वाला है ।