एंटरटेनमेंट डेस्क,
अभिनेता सलमान खान द्वारा फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग के दौरान की गई मशक्कत पर दिए गए विवादित बयान को उनके पिता ने गलत बताया है। सलीम खान ने कहा है कि बेशक सलमान का यह बयान गलत था लेकिन उसकी नीयत गलत नहीं थी। सलमान के पिता सलीम खान ने स्वीकार किया कि सलमान को ऐसा उदाहरण नहीं देना चाहिए था। उन्होंने सलमान की ओर से माफी मांगते हुए कहा,” सलमान की गलती के लिए मैं आप सभी से माफी मांगता हूं। गलती को माफ करने से बड़ा पुण्य कोई नहीं होता।”
उल्लेखनीय है कि अभिनेता सलमान खान द्वारा दिए गए एक बयान को लेकर विवाद हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अपनी आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ को लेकर सलमान खान ने एक साक्षात्कार में कहा है कि शूटिंग के दौरान जब वे रिंग से बाहर निकलते थे तो उन्हें रेप का शिकार हुई महिला की तरह महसूस होता था, क्योंकि वे सीधे चल भी नहीं पाते थे। सलमान के जो फैंस बेसब्री से उनकी ईद के मौक़े पर रिलीज़ होनेवाली फिल्म सुल्तान की प्रतीक्षा कर रहे थे, वो उनके इस बयान से बहुत आहात हुए हैं।
सलमान के इस गैर ज़िम्मेदाराना बयान को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सलमान को सात दिनों के अंदर महिला आयोग को जवाब देना होगा। उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी कई लोगों ने आलोचना की है। सलमान की गलती के लिए उनके पिता ने माफ़ी तो मांग ली है पर अब सलमान को भी दुआ करनी होगी कि उनके इस बयान का असर उनकी फिल्म पर न पड़े।