सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से सांसद और भारतीय जनता पार्टी के सबसे विवादित नेता साक्षी महाराज रविवार आज एटा जिले में पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने जम्मू-कश्मीर में चल रहे 35A पर चल रहे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
एटा पहुंचे उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने जम्मू-कश्मीर के 35A पर विवादित बयान देते हुए कहा कि, यह देश लोगों की इच्छा के अनुसार नहीं चलेगा, फतवों से नहीं चलेगा, मुल्ला मौलवी मंदिर के पुजारी के माध्यम से नहीं चलेगा, यह देश भारत के संविधान से चलेगा।
मामला चूंकि सुप्रीम कोर्ट में है और कोर्ट का जो भी निर्णय आये, वो जम्मू कश्मीर सरकार को भी मानना चाहिए, पीडीपी को भी मानना चाहिए।भारत का संविधान नकार के केवल राष्ट्रद्रोह का खिताब ले सकता है।
उन्होंने कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं पर आर्मी की कार्यवाही पर बयान देते हुए कहा कि, इतनी बड़ी समस्या जम्मू कश्मीर की आज सुलझती चली जा रही है पहले कार्यवाही नहीं होती थी. रोज आतंकवादी, पत्थरबाज, पाकिस्तानी मारे जा रहे हैं,.मुझे लगता है कि, बहुत अच्छी शुरुआत जम्मू कश्मीर में है, परिणाम इसके बहुत अच्छे आएंगे।
सुप्रीम कोर्ट यह नहीं सोचता है कि, कौन खुश होगा कौन नाराज होगा और न मोदी जी सोचते है। यूपी सरकार के मदरसों में 15 अगस्त को वंदे मातरम और राष्ट्रगान के निर्देश पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि, मदरसों के लिए सरकार ने आधा-अधूरा निर्णय लिया है ये भारत सरकार और प्रदेश सरकार को सुनश्चित करना चाहिए कि, सारे हिंदुस्तान के वित्त शिक्षण संस्थानों में,
चाहे वो यूनिवर्सिटी हो चाहे मदरसे हों और जितने ऑफिस हैं, जिनमें काम करने वाले हर व्यक्ति को राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान आना चाहिए।