कोमल झा| Navpravah.com
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं, लेकिन सारा के फिल्मों में डेब्यू को लेकर पारा सैफ खुश नहीं हैं.
मैं एक्टिंग के खिलाफ नहीं हूं लेकिन यह स्टेबल प्रोफेशन नहीं है. यहां सब डर में जीते हैं. यहां अच्छा काम कर के भी इस बात की गारंटी नहीं है कि आपको सफलता मिलेगी. यह वैसी जिंदगी नहीं है, जो कोई भी पेरेंट अपने बच्चों के लिए चाहेगा.
सैफ ने ये भी बताया कि सारा हमेशा से एक्टर ही बनना चाहती थी. सैफ ने कहा- मुझे याद है सालों पहले हम स्टेज परफॉर्मेंस के लिए विदेश गए थे. जब मैं, सलमान और दूसरे एक्टर्स स्टेज पर थे तब सारा पर्दे के पीछे खड़ी होकर हमें देख रही थी. मैं जानता था कि वो अपने लिए भी यही चाहती है कि वो स्टेज पर रहे और लोग उसका नाम ले.
सारा के लिए जब सैफ से पूछा गया कि वह अमृता, शर्मिला, सोहा और करीना के आस-पास बड़ी हुई है. घर में कई सदस्य हैं लेकिन आपको क्या लगता है कि एक्टिंग से संबंधित सवालों के जवाबों के लिए वह किसके पास जाएगी? इस पर सैफ ने कहा मुझे लगता है वह मेरे पास ही आएगी. बता दें कि सारा की डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ को अभिषेक कपूर डायरेक्ट करेंगे और फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत हीरो हैं.