सेना प्रमुख विपिन रावत का कश्मीर को लेकर बड़ा बयान

पाकिस्तान ने फिर तोडा सीजफायर उल्लंघन
विकास कुमार तिवारी । Navpravah.com
सेना प्रमुख ने कश्मीर के बिगड़ते हालात पर बड़ा बयान दिया है। सेना प्रमुख ने कहा कि कश्मीर में नौजवानों को गुमराह किया जा रहा है। मैं कोशिश करूंगा कि मानवाधिकार का उल्लंघन न हो। मै मानवाधिकार पर यकीन रखता हूँ, लेकिन वहाँ के हालात पर काबू पाने के लिए सेना कार्यवाही करेगी, और हम जल्द ही हालात पर काबू पा जाएंगे। सेना प्रमुख ने यह भी कहा की दक्षिणी कश्मीर के कुछ हिस्सों में हिंसा काफी बढ़ चुकी है।
बता दें कि रावत का बयान तब आया है, जब आतंकी घटनाएं और पत्थरबाजी अपने चरम सीमा पर है। शुक्रवार को सैन्य मुठभेड़ में आतंकी जुनैद मट्टू और अन्य साथी भी मार गिराए गए। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सरगना जुनैद मट्टू पर 5 लाख रुपये का इनाम था। जिस पर मुठभेड़ के दौरान ही स्थानीय नागरिकों ने पथराव चालू कर दिया। इससे निपटने के लिए सेना ने बल प्रयोग कर दिया, जिस पर कई लोग घायल हो गए और २ की मौत हो गई|
बता दे कि सेना प्रमुख डुंडीगल मे एअरफोर्स एकडमी मे पासिंग आउट परेड मे हिस्सा लेने आए थे। इसके पहले भी रावत ने मेजर गोगोई के जीप पर बांधने वाले कारनामें का बचाव किया था। हालात तब भी इसी तरह पत्थरबाजी के थे, जिस पर सेना ने एक युवक को जीप मे बांधकर जीप को सड़कों पर घुमाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.