एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
आज हर नेता अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल को मजबूत करने में लगा है। वहीं दूसरी ओर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का कहना है कि वे कभी भी फेसबुक या ट्विटर अकाउंट नहीं बनाएंगे।
मोहन ने बताया कि, सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाना आपको अहंकारी और आत्म-केंद्रित बना सकता है लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि संगठनों द्वारा सोशल मीडिया के इस्तेमाल करने में कोई बुराई नहीं है।
आरएसएस प्रमुख ने कहा कि, ‘निजी स्तर पर खुद के प्रमोशन करने का एक सिमित महत्व है। संगठन के स्तर पर इसका काफी फायदा है। यही वजह है कि ट्विटर और फेसबुक पर आरएसएस का अकाउंट है और मेरा नहीं।
2014 में बीजेपी को मिली जीत में सबसे बड़ी भूमिका सोशल मीडिया की ही मानी गई थी। इसके बाद से ही अन्य पार्टियों ने भी सोशल मीडिया को अपने प्रचार-प्रसार के लिए एक बड़ा जरिया बनाना शुरू कर दिया।
मोहन भागवत ने माना कि सोशल मीडिया पर राजनीतिक पार्टियों को अकाउंट बनाने से फायदा मिलता है। लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि इन मंच का इस्तेमाल काफी सावधानी से करना चाहिए।