एंटरटेनमेंट डेस्क,
बादशाह फिल्म में मानिकचंद किरदार के नाम से मशहूर बॉलीवुड कॉमेडियन एक्टर रज़्ज़ाक खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। उन्होंने बुधवार सुबह 12.30 बजे आखिरी सांस ली। अटैक के तुरंत बाद उन्हें बांद्रा के हॉली फॅमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गोल्डन भाई के नाम से जाने जानेवाले रज़्ज़ाक हैलो ब्रदर, हंगामा और हेरा फेरी, क्या कूल हैं हम सहित कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
रज्जाक खान ने 1993 में फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। ये फिल्म दर्शकों ने काफी पसंद की थी जिसमें श्रीदेवी और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे।वर्ष 2014 में रज़्ज़ाक ‘कॉमेडी नाईट विथ कपिल’ में भी नज़र आए थे।
उनके दोस्त एक्टर शहजाद खान ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “कार्डियक अरेस्ट के चलते मैंने अपने बड़े रज़्ज़ाक भाई को खो दिया। उनके लिए प्रार्थना करें।” रज़्ज़ाक खान का अंतिम संस्कार कल शाम 4 बजे मुम्बई में ही किया जाएगा। उनका बेटे आज़ाद खान का इंतज़ार किया जा रहा है ,जो क्रोएशिया में नौकरी करते हैं।
रज़्ज़ाक खान फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘मोहरा’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘बादशाह’, ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’, ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ सहित 90 से अधिक बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को लोटपोट कर चुके हैं। रज़्ज़ाक खान की आखिरी फिल्म 2014 में आई एक्शन-जैक्शन थी।
Rest in peace..💐