प्रमुख संवाददाता,
आज से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं। पेट्रोल के दाम जहां 2.58 रुपए प्रति लीटर बढ़ गए हैं वहीं डीजल की कीमतों में 2.26 रुपए प्रति लीटर का इजाफा कर दिया गया है।
देश के बड़े शहरों में देखें तो कोलकाता में पेट्रोल 68.46 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 70.18 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 65.04 रुपए प्रति लीटर तक जा पहुंचे हैं। वहीं डीजल के दाम देखें तो कोलकाता में डीजल 56.13 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 59.21 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 55.44 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। दिल्ली में आज की 2.58 रुपये की बढ़त के बाद पेट्रोल 65.60 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल के दाम दिल्ली में 53.93 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
तेल मार्केटिंग कंपनियां हर 15 दिनों में अंतर्राष्ट्रीय कच्चे तेल के दाम में उतार चढ़ाव का आकलन करती हैं और इसके आधार पर घरेलू बाजार में तेल के दामों में कटौती या बढ़ोतरी करतीं हैं। पिछली बार भी कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. इससे पहले 16 मई को पेट्रोल 83 पैसे प्रति लीटर महंगा किया गया था और डीजल के दाम में 1 रुपये 26 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम फिर से बढ़ने के बाद गुरुवार को 7 महीने में पहली बार कच्चे तेल की कीमत 50 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गई। इसके बाद तय माना जा रहा था कि ईंधन कीमतें देश में बढ़ेंगी।